प्रमुखता

भा.कृ.अ.प. – भारतीय कृषि जैवप्रौद्योगिकी संस्थान, गढ़खटंगा, रांची ने गुमला की छात्राओं के लिए एक्सपोज़रभ्रमण का आयोजन किया |

Highlights

रांची में विभिन्न शिक्षण, अनुसंधान और प्रशिक्षण सुविधाओं का उद्घाटन

Highlights

भा.कृ.अनु.प.-भा.कृ.जै.सं. के बारे में

Highlightsडॉ. सुजय रक्षित
निदेशक
Highlightsडॉ. विजय पाल भड़ाना
प्रधान वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक (कार्यवाहक)
Highlights
डॉ. बिनय कु. सिंह प्रमुख (प्रभारी), एसजीएमबी
Highlights
डॉ बिप्लब सरकार प्रमुख (प्रभारी), एसएमडीपी
Highlights
डॉ. सौमेन नस्कर प्रमुख (प्रभारी), एसजीई

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि जैवप्रौद्योगिकी संस्थान (भा.कृ.जै.सं.) के तीन गहन संपर्क परिसर हैं। मुख्य परिसर रांची रिंग रोड के पास गढ़खटंगा में है।

भा.कृ.अनु.प.-भा.कृ.जै.सं. कृषि विकास की गति को तेज करने के लिए एकीकृत तरीके से पौधे, पशु, मछली और माइक्रोबियल जैवप्रौद्योगिकी की क्षमता का दोहन करने के व्यापक दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा, (1) आणविक जीव विज्ञान और जैवप्रौद्योगिकी, (2) जैव रसायन और (3) आनुवंशिकी और पादप प्रजनन में मास्टर, डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टर स्तर पर शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करके उत्कृष्ट मानव संसाधन विकसित कर रहा है। यह किसानों के कल्‍याण की केन्‍द्रीय योजनाओं को लागू करके छोटे और सीमांत किसानों को सशक्‍त बनाने के लिए सभी संभव उपाय भी कर रहा है।

और पढ़ें

विद्यार्थी कोण

student corner
भा.कृ.अनु.प.-भा.कृ.जै.सं. ने भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (भा.कृ.अनु.सं.), नई दिल्ली के सहयोग से (1) आणविक जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी, (2) जैव रसायन और (3) आनुवंशिकी और पादप प्रजनन में मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करता है।